सोमवार, 31 अगस्त 2015

भारत मेँ है ऐसे दो आदर्श मंदिर जहाँ दानपेटी नहीँ रखाजाता...,

युँ तो India_That_Is_भारत मे ऐसे हजारोँ मंदिर मस्जिद गिर्जा गुरुद्वारा है
जिन्हे आम इंसानोँ से ले कर के
सेलिब्रिटि तक सभी दान देते ।
परंतु
आप जानकर हैरान होगेँ भारत मे दो ऐसे मंदिर
भी है जहाँ न तो दानपेटी रखागया है न किसी के द्वारा दान दियेजाने पर मंदिर उसे ग्रहण करता है ।
1.कानपुर उत्तरप्रदेश

भ्रष्टतन्त्र_विनाशक_शनि_मंदिर
मेँ न्यायाधीश ,नेता ,सांसद ,विधायक ,अभिनेता ,विधायक व मंत्रीओँ के प्रवेश वर्जित है ।
मंदिर ट्रष्ट मानता है भ्रष्टाचार के लिये ये लोग ही उत्तरदायी है । यहाँ किसी भी तरह कि दान पर भी सख्त पावन्दी है ।
2. चिलकुर_बालाजी_मंदिर
Hydrabad मेँ भी दानधर्म पर रोक लगाया गया है ।
यह मंदिर हाईद्रावाद मेँ VisaTample के नाम से प्रसिद्ध है च्युँकि यहाँ स्तानीय लोगोँ मेँ ऐसी मान्यता है यदि कोई मंदिर की 108 बार प्रदक्षिणा करेगा उसे Visa मिलजाएगा । इस
मंदिर का खर्च , मंदिर परिसर से पार्किगं से उठाया जाता है जबकी यहाँ रोजाना दर्शन हेतु 70 हजार से 1 लाख भक्त आते है । हफ्ते मेँ यह मंदिर केवल 3 दिन खोला जाता है ....

Extrashot
भारत मेँ चार मुख्य मंदिर तिरुपति ,सिरिडि साईबाबा ,सिद्धिविनायक व काशी विश्वनाथ जी के मंदिरोँ मेँ
संचित धन से बर्तमान
भारतीय इंटरनेट युजर 21000 दिन लगातार अनलिमिटेड इंटरनेट चलासकते है ।

भारत के आदर्श गाँव

धरनई विहार का सर्वप्रथम हाईटेक विलेज है ।
30वर्ष पहले इस गाँव मेँ अंधेरा था ....परंतु सौरउर्जा के इस्तेमाल से इसगाँव मे खुशहाली आयी ।
आज यह गाँव समुचे भारत के लिये प्रेरणा बनकर उभरा है ।

गुजरात राज्य कि पुंसारी
गाँव मेँ हर घर मे WI-FI conection के साथ साथ A.c. आदि लगा हुआ देखा जा सकता है । इतना ही नही पुंसारी गाँव मे स्टिटलाईट व चौड़े पक्के सड़कोँ का भी निर्माण किया गया है ।

मेघालय कि मावलिनगं गाँव को 2003 मे एसिआ कि सबसे स्वच्छ गाँव का दर्जा मिला है । ये गाँव सिलं से 90 K.m. दूरी पर स्थित है ।

केरल कि पोथनिक्कड गाँव को भारत का सबसे शिक्षित गाँव का सम्मान प्राप्त है । 90 के दशक मे यहाँ के कुछ युवाओँ ने स्वेच्छा से लोगोँ को घर घर जाकर पढ़ाना शुरुकिया नतीजन आज यहाँ के लगभग 17563 लोग शाक्षर है ।

कर्णाटक कि कोकरेवेल्लुर गाँव अपने पक्षी प्रेम के लिये जानाजाता है । यह गाँव विलुप्त पक्षीओँ का स्वर्ग है यहाँ पक्षीओँ का असपताल भी खोलागया है ।

हरियाणा कि छापर गाँव के लोग कन्या जन्म होते ही मिठाई बाँटने मेँ लगजाते है । इस गाँव की सरपंच भी महिला है । यहाँ कन्याओँ के जन्म पर उत्सव मनाया जाता है ।

महाराष्ट्र कि हिवारेवजार करोड़पतिओँ का गाँव है ।
यहाँ एक नही दो नही 80 करोड़पति रहते है । इस गाँव कि तरक्की का श्रेय जाता हे पोपट राव नामक व्यापारी को ।
उन्होने गाँव का विकाश किया साथ साथ लोगोँ को भी अपने व्यवसाय मेँ सामिल किया ।

महाराष्ट्र कि एक और गाँव
शनि सिंगनापुर भारत का सबसे सुरक्षित गाँव मे से एक है । इस गाँव कि खासियत यह हे कि यहाँ के घरोँ मेँ दरवाजे नहीँ होते । कहते है चोर इसे शनिक्षेत्र जानकर यहाँ चोरी नहीँ करते ।

ओड़िशा मेँ रघुराजपुर गाँव को साल 2000 मेँ हेरिटेज विलेज का सम्मान मिला था ।
यह गाँव 5वीँ सदी से हस्तकला खासकर पैटिंग के लिये प्रसिद्ध रहा है ।
यहाँ प्रसिद्ध ओड़िशी नृत्यगुरु केलुचरण महापात्राजी का जन्म हुआ था ।